गांव की बेटी बनी मुखिया

मन्दसौर से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट 

मन्दसौर:- प्रदेश के आदर्श बालिका ग्रह सीतामऊ फाटक स्थित अपना घर में पली-बढ़ी बेटी निशा हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायतीराज चुनाव में राजगढ़ जिले की ब्यवरा तहसील की  लखनवास पंचायत में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई हैं। निशा को सांसद सुधीर गुप्ता विधायक यशपालसिंह सिसोदिया  अपना घर स्वाध्याय मंच के संस्थापक अध्यक्ष राव विजय सिंह अध्यक्ष ब्रजेश जोशी व अपना घर स्टाफ परिवार ने बधाई दी है।

निशा जब 8 माह की थी तब अपनाघर आई थी गरोठ क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर किसी ने इस बच्ची को छोड़ दिया था वहां से पुलिस के माध्यम से इस बच्ची को मंदसौर अपना घर लाया गया और यही इसका लालन-पालन हुआ 8 दिसंबर 2008 को बेटी निशा का शुभ विवाह लखनवास के पवन सक्सेना से हुआ जो इलेक्ट्रिक व्यवसायी हैं निशा अपना घर की पहली बेटी है जिसका विवाह हुआ इसके बाद 7 और बेटियों के विवाह हुए हैं।अपना घर की ही एक बेटी कुमकुम योग शिक्षिका के पद पर नियुक्त हो कर आत्मनिर्भर होने वाली पहली बेटी है।

जबलपुर के इस हॉस्पिटल में आग लगने से मचा हाहाकार, अब तक गई इतनों की जान

सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य अभ्यास वर्ग का हुआ आयोजन

अस्‍पताल में लगी आग, जानिए क्या है पूरा मामला?

Related News