रांची: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाली डिप्टी कमांडेंट विनिता कुमारी को सीबीआई ने हिरासत में लेने के बाद आज सीबीआई के विशेष न्यायधीश के समक्ष पेश किया गया। विनिता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इन पर लगे आरोपों के लिए पर्याप्त दस्तावेज एकत्रित कर लिए गए है। सीबीआई ने एक दिन के रिमांड की भी मांग की। गुरुवार को सीबीआई ने विनिता कुमारी को गरफ्तार करने के बाद देर रात तक मोहराबादी स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ करती रही। उनके आवास से जब्त किए गए कागजातों की भी छानबीन हुई। नियुक्ति में गड़बड़ी संबंधी दस्तावेज बरामद किए गए। इन दस्तावेजों में उम्मीदवार के रोल नंबर समेत कई जानकारियां भी मिली। खबरों के अनुसार, विनिता का पति कोलकाता में बेरोजगारों को नौकरी देने के झांसे में फंसाता था। मेडिकल अनफिट रहने जैसे कलर ब्लाइंडनेस, फ्लैट फीट्र नॉक नी, आई विजन जैसी समस्या रहने पर भी चयन करा देने की बात करता था। इसके एवज में अभ्यर्थी से लाख रुपए घूस लेता था। इसके बाद विनिता अपना काम शुरु करती थी। वह मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों को अपने पद का धौंस देकर फोन करती थी और उन्हें 4-5 कैंडिडेट का रोल नंबर और नाम बताती थी। इसके बाद उनसे उनका अकाउंट नंबर लिया जाता था। एक कैंडिडेट के लिए डॉक्टरों को 20-30 हजार रुपए दिए जाते थे।