हिंसा की आग में झुलसता महाराष्ट्र आज बंद

पुणे : भीमा-कोरेगांव लड़ाई की बरसी पर भड़की चिंगारी ने पूरे महाराष्ट्र आग की तरह फैल गई है. वहीं इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. जिसके बाद पूरा राज्य इस हिंसा की गिरफ्त में आ गया. वहीं राज्य सरकार ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. लेकिन हिंसा के कारण बुधवार को भी राज्य के दैनिक जीवन पर असर दिख सकता है. आज कई गुटों ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है.  

मुंबई के मशहूर डब्बावालों ने भी अपनी सर्विस को ठप रखेंगे. उन्होंने अपने ग्राहकों से खुद अपना टिफिन लाने को कहा है. इनके अलावा महाराष्ट्र बंद के कारण स्कूल बसों की सर्विस बंद रहेगी. मुंबई में करीब 40,000 स्कूल बस बंद रहेंगी, स्कूलों ने अभिभावकों से अपने वाहन से ही बच्चों को स्कूल छोड़ने को कहा है.

वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में हिंसक झड़पों में भगवा झंडा लिए लोगों के शामिल होने की बात कही गई है. वहीं पुलिस के अनुसार विवाद 29 दिसंबर की रात से शुरू हुआ था. हालांकि, आरएसएस समेत अन्य कई संगठनों ने इस हिंसा की कड़ी निंदा की है.

आपको बता दें कि मंगलवार को मुंबई के अलावा, हड़पसर व फुरसुंगी में सरकारी और प्राइवेट बसों पर पथराव किया गया. लगभग 134 महाराष्ट्र परिवहन की बसों को नुकसान पहुंचा है. हिंसा की वजह से औरंगाबाद और अहमदनगर के लिए बस सेवा निरस्त कर दी गई थी. मंगलवार शाम चार बजे के बाद पुणे से अहमदनगर के बीच सभी बस सेवाएं बहाल हो गईं.

साथ ही प्रदर्शन की वजह से मुंबई का ईस्टर्न हाइवे भी कई घंटों तक जाम रहा. डीजीपी गणेश शिंदे ने बताया कि भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में पुणे के पिंपरी पुलिस स्टेशन में 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मुंबई समेत महाराष्ट्र में फैल रही पुणे हिंसा की आग

 

Related News