बड़ा खुलासा: हनीप्रीत नहीं होगी वारिस, जेल से ही डेरा का संचालन करेंगे राम रहीम

सिरसा: यौन शोषण केस में 20 साल के लिए जेल गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के बारे में एक नया खुलासा हुआ है. जिसमे पता चला है कि गुरमीत राम रहीम सिंह जेल जाने के बाद जेल से ही डेरा का संचालन करेंगे. अभी राम रहीम के बाद उनकी संपत्ति का वारिस किसी को भी घोषित नहीं किया गया है. वही कहा गया है कि हनीप्रीत इंसा को राम रहीम का वारिस नहीं बनाया गया है. 

डेरा सच्चा सौदा सिरसा की प्रवक्ता विपासना इंसां ने कहा है कि राम रहीम जेल में से ही डेरा का संचालन करेंगे. उनका उत्तराधिकारी अभी किसी को भी नहीं बनाया गया है. डेरा सच्चा सौदा सिरसा में अभी कर्फ्यू लगाया गया है. जिसमे हरियाणा पुलिस की बटालियन डेरा की तलाशी लेगी.

बता दे कि राम रहीम को सजा सुनाये जाने के बाद से उनकी कथित बेटी हनीप्रीत इंसा फरार चल रही है. जिस पर देशद्रोह और हिंसा भड़काने आदि के आरोप है. वही पहले बताया गया था कि राम रहीम के बाद उनके बेटे को नया डेरा प्रमुख घोषित किया गया है. 

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

राम रहीम के बाद राधे मां की बढ़ी मुश्किलें, लगे गंभीर आरोप

हनीप्रीत के नहीं थे राम रहीम की पत्नी हरजीत से अच्छे ताल्लुकात

...तो गुरमीत राम रहीम का अगला मिशन था 'सुभाष चंद्र बोस'

फिल्म एसोसिएशन भी बलात्कारी बाबा राम रहीम पर हुआ सख्त

 

Related News