जब सड़कों पर उतरा दानव जैसा जानवर

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक काफी पुरानी पिक्चर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक कुत्ता है जिसे देख लग रहा है कि इसके कई साल से बाल नहीं काटे गए है. इस डॉग के लम्बे बालों के चलते कई लोग इसको रहस्य्मयी जानवर मानने लगे थे. हालांकि बाद में जब इस कुत्ते के बाल काटे गए तब इसकी ब्रीड का पता चला. साल 2014 के जून महीने में डॉग्स के लिए काम करने वाला एक वॉलंटियर ग्रुप टोक्यो के एनिमल शेल्टर होम पहुंचा. जहां उन्हें काफी अजीब दिखने वाला बड़े बाल का जानवर दिखा.

टीम के साथ आए लोग उसे देखकर हैरान रह गए, क्योंकि वह किसी रहस्यमयी जानवर की तरह दिख रहा था. बाद में ग्रुप ने पाया कि वह एक डॉग था, जिसे टोक्यो की सड़कों से पकड़कर वहां लाया गया था.कुत्ते को सही देखभाल न मिलने ले कारण उसकी ऐसी हालत हो गयी थी. बाद में डॉग की ब्रीड का पता लगाने के लिए टीम ने उसके बाल कटवाने का फैसला किया. काफी दिनों से बाल न काटने की वजह से कुत्ते के बाल काफी टाइट और उलझे हुए हो गए थे.

जिस कारण उसके बाल कैची से काट ही नहीं पा रहे थे. ऐसी में इलेक्ट्रिक शेवर की मदद से उसके बाल काटे गए. बाल कटने के बाद पता चला कि ये डॉग पौडल ब्रीड का था. इस ब्रीड के डॉग का ओरिजन प्लेस जर्मनी और फ्रांस है. शेल्टर होम वालों ने इस डॉग को गिंटा नाम दिया था.

ज्यादा होशियारी करोगे तो आपकी GF भी छोड़ जाएगी, जैसे इस लड़के की छोड़ गयी है

इस वीडियो में गरबा करती महिला को कहा जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ

Limbo क्वीन का ये वीडियो फिर हो रहा है वायरल, देखिये इनका कारनामा

 

Related News