वायरल विडियो - जब हीरा भी हो गया चूर चूर

हम बचपन से ही सुनते और पढ़ते आए है, की हीरा दुनिया की सबसे कठोरतम वस्तु है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा विडियो दिखाने जा रहे है जिसमे हीरे को सिर्फ दबाव के जरिए चूर चूर होते हुए साफ़ साफ़ देखा जा सकता है। और शायद यही वजह है की यह यूट्यूब पर काफी फेमस हो गया है। यह विडियो 47 लाख बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इस विडियो को दिखाने वाले चैनल का नाम Hydraulic Press Channel है। विडियो में बैकग्रॉउंड में ईथन मीकसेल (ethan meixell) का थॉरस हैमर गाना बज रहा है, और दिखाया जा रहा है कि 1.20 कैरेट के एक हीरे को जब हाइड्रॉलिक प्रेस के जरिए दबाया जाता है, तब वह कैसे चूर चूर हो जाता है। हीरे का चूर चूर हो जाना अगर आप पहली बार में ठीक तरीके से नहीं देख पाए है तो चिंता मत करिए। क्योंकि इस विडियो में उसे स्लो मोशन में भी दिखाया गया है।

यूट्यूब पर यह चैनल चलाने वाले साहब कमेंट्री करते हुए डायमंडस आर फॉरएवर वाले स्लोगन का मजाक भी उड़ाते है, और कहते है-हीरे हमेशा के लिए  लेकिन कितनी देर तक... आप भी देखिए ये अनूठा विडियो।

इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालो के फनी जवाब आपने देखा, दिल को छू जाने वाला ये छोटे बच्चे का विज्ञापन क्या आप जाने चाहेंगे मेक्सिको के इस खतरनाक Bar में

Related News