भारत के सबसे आक्रामक कप्तान कहलाने वाले सौरव गांगुली के अनुसार विराट कोहली उनसे कई ज्यादा आक्रामक कप्तान है.सौरव गांगुली फाउंडेशन और सौरव गांगुली क्रिकेट स्कूल के लॉन्चिंग के अवसर पर मीडिया से रूबरू होते वक्त उन्होंने विराट की कप्तानी को लेकर चर्चा की। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी टी-शर्ट उतारकर अपनी ख़ुशी जाहिर करने वाले दादा विराट की कप्तानी के कायल हैं। Saurav Ganguly मानते हैं बतौर कप्तान विराट के अंदर उनसे दोगुनी आक्रामकता है। विराट आक्रामकता और संयम के शानदार संतुलन का बेहतरीन उदाहरण हैं। कोहली पांच टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला को 2-1, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0, वेस्टइंडीज के किलाफ 2016 में 2-0, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 और इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीती है। गांगुली ने बताया, 'हम अपने क्रिकेट कोचिंग स्कूल में 100-150 कोच नियुक्त करेंगे। हम विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बुनियादी स्तर से क्रिकेट सिखाना शुरू करेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।' गांगुली ने की विराट की तारीफ रोहित शर्मा की Wife ने कहा -एक साल हो गया, चलो फिर..