नई दिल्ली: हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली अब विजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक पत्रिका के कवर पेज पर नज़र आएंगे. जिसमें वह रिवर्स स्वीप लगाते दिख रहे हैं. यह सम्मान उन्हें इंग्लैंड को तीनों फॉर्मेट में हारने पर दिया गया है. बताया जा रहा है इसका प्रकाशन अप्रैल माह में किया जाएगा. इससे पहले इस विजडन अलमानेक के कवर पेज सचिन तेंडुलकर की तस्वीर नज़र आई थी और यह पहले भारतीय खिलाडी थे इसके साथ ही अब विराट दूसरे भारतीय खिलाडी बन गए है. बता दे कि विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक ब्रिटेन से छपने वाली वार्षिक पत्रिका है. इसे 'क्रिकेट की बाइबल' के रूप में भी जाना जाता है. विराट की इस पत्रिका में तस्वीर लगाने की वजह यह भी है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीतते हुए दो शतक लगाए. साथ ही इस पत्रिका के एडिटर लॉरेस बूथ ने विराट की तारीफ करते हुए लिखा कि हाल के वर्षों में इस भारतीय कप्तान ने क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव लाया हैं. संबंधित खबरों को पढने के लिए निचे क्लिक करे- गए थे नामांकन भरने, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बन गया पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया टीम से कहा भारत खेलने मत जाओ वरना पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया टीम से कहा भारत खेलने मत जाओ वरना