लंदन: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस वर्ष कई मुकाम हासिल किए हैं. हाल में वे तब फिर से सुर्ख़ियों में आए जब विस्डन (Wisden) ने अपने दशक की टेस्ट टीम में उन्हें कप्तानी सौंपी है. अब विराट एक बार फिर विस्डन की टीम में शामिल हुए हैं. विज्डन ने इस दफा उन्हें इस दशक की टी20 (Wisdon T20 Team of decade) टीम में जगह दी है. उनके साथ ही तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया है. मजेदार बात यह है कि इस टीम में न तो भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को जगह मिली है और न ही रोहित शर्मा को स्थान दिया गया है. इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ एरॉन फिंच को सौंपी गई है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले विज्डन ने इस दशक की अपनी टेस्ट टीम के खिलाड़ियों के नाम जारी किए थे, इसमें विराट को कप्तान बनाया गया है. विज्डन ने विराट के संबंध में कहा है कि, "कोहली का घरेलू टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं हैं, किन्तु टी20 इंटरनेशनल को लेकर ऐसा नहीं कहा जा सकता. विराट का इस दशक में टी20 अंतर्राष्ट्रीय औसत 53 का है जो कि इस दशक का सर्वश्रेष्ठ है. उनका स्ट्राइक रेट उनके औसत के मुकाबले का नहीं है, किन्तु भले ही यह असाधारण न हो, वे अब भी अच्छी गति से स्कोर करने का सामर्थ्य रखते हैं." विज्डन की दशक की टी20 टीम: एरॉन फिंच (कप्तान) कॉलिन मुनरो, विराट कोहली, शेन वॉटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर, मोहम्मद नबी, डेविड विली, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा. नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप: इस निशानेबाज ने जीता स्वर्ण पदक, जीतू ने टीम को दिलाया गोल्ड मैडल इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताया भविष्य का प्लान, फुटबॉल से संन्यास के बाद करना चाहते हैं एक्टिंग इस खिलाड़ी ने जीता दुबई ग्लोब सॉकर अवार्ड, नाम किया सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरुष्कार