रांची: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेले जा रहे रांची में तीसरा टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली के चोटिल हो जाने की वजह से बाहर हो गए है. जिससे टीम इंडिया भी काफी चिंतित है. वही कोहली के इस तरह बाहर होने से उनके बचपन के कौच राजकुमार शर्मा ने रांची के सटे एक मंदिर में पूजा अर्चना करवाई और कोहली के जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना की वही चोटिल हो जाने के बाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट ने दिनभर आराम किया और टीम की कमान अजिंक्या रहाणे ने संभाली, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगर कल विराट खुद को स्वस्थ महसूस करते है तो वो मैदान में बल्लेबाजी कर सकते है. हालही विराट को डॉक्टरों ने अभी 10 दिनों तक मैदान से दूरी बनाये रखने की सलाह दी है ज्ञात हो आपको विराट कोहली ने मैच के दौरान बाउंड्री के पास डाइव मारी. तभी उनके कंधे में कुछ दर्द सा महसूस हुआ, जिसके बाद विराट कोहली मैदान छोड़ कर बाहर चले गए. विराट कोहली की जगह अभिनव मुकुंद मैदान पर फील्डिंग करने आए, धोनी की तरह जडेजा ने भी बिना देखे स्टाम्प पर थ्रो कर दिया पीएम मोदी की लोकप्रियता ने दिलाई महाविजय ट्वीट के माध्यम से अश्विन ने खोला जीत का राज