चार लगातार सीरीज में विराट ने लगाए चार दोहरे शतक

नई दिल्ली; कल हैदराबाद में हुए बांग्लादेश और भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन में भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपना दोहरा शतक जड़ते हुए, एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. विराट अब टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक जड़े है. 

देखिये एक आकड़े विराट के दोहरे शतक के  2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन 2016 न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन 2016 वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन 2017 बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन 

भारतीय कप्तान के तौर विराट पहले कप्तान है जिनके नाम चार दोहरे शतक जुड़ चुके है. सबसे ज़्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि कोहली ने ये 4 दोहरे शतक दूसरे अलग-अलग कप्तानों के बल्ले से बनाए. कोहली ने कप्तान के तौर पर 4 दोहरे शतक 23 टेस्ट मैच खेलकर बनाए है. 

दिल्ली की कप्तानी से गौतम गंभीर को हटाया

भारत Vs बांग्लादेश : कोहली का दोहरा शतक, भारत बड़े स्कोर की ओर

जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालात का ज़िम्मेदार पीसीबी और विदेशी कोचों को ठहराया

 

Related News