आॅस्ट्रेलिया में विराट ​कोहली ने बनाया कंगारूओं के खिलाफ खास प्लान

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलड में खेला जाना है। जानकारी के अनुसार बता दें कि इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया अपनी कमजोरियों से पार पाने के लिए जमकर मैदान पर पसीना बहा रही है। इसके साथ ही बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तो इस टेस्ट से पहले अपनी कमजोरियों से पार पाते हुए अपने तरकश में नए तीर जोड़ने की कोशिश में जुट गए हैं।

एक दशक के बाद रोनाल्डो और मेसी को पछाड़कर इस खिलाड़ी ने जीता 'बालोन डी ओर' ख़िताब

यहां बता दें कि भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपनी अलग ही रणनीति बनाई है। बता दें कि विराट कोहली टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास सत्र के दौरान बड़े शॉट्स लगाते नजर आए। इसके साथ ही बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मैदान भारतीय मैदानों के मुकाबले ज्यादा बड़े हैं तो ऐसे में कोहली दो फील्डरों के बीच गैप का फायदा उठाने के लिए प्रैक्टिस सेशन में इस तरह के बड़े शॉट्स की तैयारी करते दिखाई दिए। 

हॉकी विश्वकप: ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना की क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की

वहीं आपको बता दें कि कोहली हमेशा ही कहते आए हैं कि वो छक्के लगाना पसंद नहीं करते उनका मानना है कि जब वो ग्राउंड शॉट्स लगाकर या फिर चौके लगाकर ही रन बना सकते हैं तो फिर बड़े शॉट्स क्यों खेले जाएं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई मैदानों को देखते हुए कोहली अब बड़े शॉट्स की अभ्यास कर रहे हैं। टेस्ट सीरीज के लिए यही है कोहली का विराट प्लान।

खबरें और भी

इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ की फिरकी में उलझा न्यूज़ीलैंड, 274 पर सिमटी पारी

18 दिसंबर को जयपुर में होगी आईपीएल टूर्नामेंट की नीलामी

आतंक के मामले में गिरफ्तार हुआ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा का भाई

Related News