नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे मैच में जहां भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा साथ ही सीरीज़ भी गवानी पड़ी. यहां पर भारत की तरफ से केवल कप्तान विराट और उपकप्तान रहाणे ही चल पाए इन दोनों के अलावा भारत के सभी बल्लेबाज़ मैदान पर ही टहलते नज़र आए. जिसके बाद भारत यह मैच 60 रनों से हार गई. अजिंक्य रहाणे नो बॉल पर आउट भारत यह मैच भले ही हार गया हो लेकिन इसमें खास बात यह रही कि भारत के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 46 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की पारी खेली. इस पारी के साथ ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान भी अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. भारत बनाम इंग्लैंड: शुरूआती झटकों के बाद कोहली के अर्धशतक से संभला भारत, भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने यह रन बनाने के लिए 65 पारिया खेली है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का था, जिन्होंने 71 पारियों में 4000 रन पूरे किए थे. बता दें कि कप्तान विराट ने इस सीरीज में अब तक 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में 544 रन बना लिए हैं. ख़बरें और भी... इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने की सन्यास की घोषणा, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच एशिया कप 2018: अफगानिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा की India vs England 4th Test : भारत ने सीरीज़ के साथ इज़्ज़त भी गवाई