इस नए रिकॉर्ड के करीब विराट कोहली

नई दिल्ली: भारत के कप्तान विराट कोहली हाल ही नए रिकॉर्ड के करीब पहुंच चुके है. जब वह इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलने उतरेंगे तो पाकिस्तान के शोएब मलिक को बड़ा झटका सकते हैं. शोएब ने जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 ट्राई सीरीज के दाैरान ऐसी उपलब्धि हासिल की जिसके बाद पाकिस्तान के फैंस फुले नहीं समां रहे हैं लेकिन कोहली उनके माहाैल को खराब करने को बेसब्र हैं.

 

गौरतलब है कि शोएब ने टूर्नामेंट के पहले मैच में सोमवार को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रनों की पारी खेली आैर इसी के साथ वह कोहली को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 2039 रनों तक पहुंच गए. शोएब मलिक ने 93वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की लेकिन कोहली 70 मैचों में 1992 रन बना चुके हैं. 

 

भारत के कप्तान कोहली जब इंग्लैंड के खिलाफ कल मैदान पर उतरेंगे तो वह मलिक को पछाड़ सकते हैं. कोहली अगर 48 रन बना लेते हैं तो उनके 2040 रन हो जाएंगे आैर इसी के साथ मलिक पीछे रह जाएंगे. इसके अलावा कोहली के पास दो हजार रन बनाने का भी माैका है. अभी तक मार्टि गुप्टिल, ब्रैंडन मैक्कुलम आैर शोएब मलिक ही टी20 में 2 हजार से अधिक रन बना पाए हैं.

मैक्सिको को 2-0 से हराकर ब्राजील क्वार्टर फाइनल

फीफा: बेल्जियम का जापान पर पलटवार, अब मुकाबला ब्राजील से

फेन्स को अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी-कोहली

 

Related News