विराट कोहली एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने की राह पर

नई दिल्ली -भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर है, जहा पर श्रीलंका के साथ पांच वनडे मैच खेले जाने है. भारत ने पहला वनडे नो विकेट से जीता था. .दूसरा मैच पाल्लेकल में खेला जायेगा,जो विराट के लिए रिकॉर्ड की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस मैच में कप्तान विराट एक नया रिकॉर्ड बनाने जारहे है. पाल्लेकल में यदि विराट कोहली 46 का आंकड़ा पार कर लेंगे तो भारतीय कप्तान 2017 के बार्षिक कलेण्डर में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे.

पहले नम्बर पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 814 रन ,दूसरे नम्बर पर इंग्लैंड के जो रूट 785 रन और तीसरे स्थान पर है कप्तान विराट कोहली जिनके 769 रन है.विराट ने पहले वनडे मैच में धमाकेदार 82 रनो की पारी खेली थी. और उनके फॉर्म को देख कर ये उम्मीद लगाई जा रही है कि पाल्लेकल में भी वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.विराट का बल्लेबाज के तौर पर 14 पारियों में 96.12 का औसत है जो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज का नहीं है विराट का स्ट्राइक रेट भी शानदार है.

बार्षिक कलेण्डर 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले टॉप -5 बल्लेबाज-

1. फाफ डु प्लेसिस (द. अफ्रीका) : 16 पारी 814 रन, 58.14 औसत

2. जो रूट (इंग्लैंड) : 14 पारी 785 रन, 71.36 औसत

3. विराट कोहली (भारत) : 14 पारी 769 रन, 96.12 औसत

4. इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) : 15 पारी 752 रन, 53.71 औसत

5. क्विंटन डि कॉक (द. अफ्रीका) : 16 पारी 669 रन, 41.81 औसत.

नाइकी स्पोर्ट्स कम्पनी ने एक ही दिन में बदली भारतीय टीम की जर्सी,मिली थी शिकायत

महिला वर्ग में अंडर 23 क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ियाें का चयन करेगा UPCDA

PKL-2017 : यूपी के योद्धा अपने घर मे फिर हारे,बंगाल वॉरियर्स ने 32-31 से जीत दर्ज की

PKL-2017: पुणेरी पल्टन की हार ,गुजरात फॉर्चुनजॉइंट्स ने दी 35-21 से मात

 

Related News