नई दिल्ली: बीती शाम भारत के क्रिकेट प्रेमियो के लिए उस वक़्त सबसे ज़्यादा खास हो गयी जब भारत कप्तान विराट कोहली को देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया. विराट को यह सम्मान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में दिया. यह सम्मान को कोहली के अलावा मुरली मनोहर जोशी और शारद पावर सहित 89 अन्य लोगो को दिया गया. इस जीत के साथ भारत ने लगातर 19 बार जीतने का रिकॉर्ड कायम रखा हुआ है. साथ ही टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर रहकर आईसीसी का टेस्ट गदा भी अपना नाम किया. विराट जब से भारतीय टीम में जुड़े तबसे लेकर अब विराट का टीम में अहम रोल रहा है, और दिन प्रतिदिन अपने खेल को निखारा है. कोहली ने अब तक 57 टेस्ट मैचों में 4497 रन बनाये और 179 वनडे मैचों में 7755 रन बनाये है. वही उन्होंने अब तक 48 टी-20 मैच खेले जिसमे उन्होंने 1709 रन बनाये है बात दे कोहली के अलावा सात और खिलाड़ियों को इस पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जिसमे भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश, रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा करमाकर, पैरालिंपियन मरियप्पन थंगावेलू, पैरालंपियन दीपा मलिक, डिस्कर थ्रोअर विकास गौड़ा, ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाइक शामिल है आईपीएल 10 : विराट के बाद अब राहुल टीम से बाहर विराट की एक दिन की फीस में हुआ इजाफा पीसीसीबी कर सकती है बीसीसीआई के खिलाफ केस दर्ज