विशाखापट्नम: रन मशीन के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैच दर मैच एक नया रिकॉर्ड कायम करते जा रहे हैं, आज वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्नम में चल रहे दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे सबसे तेज़ 10000 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में शीर्ष पर पहुँच गए हैं. जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, बनेंगे कई रिकॉर्ड सचिने ने ये 10 हज़़ार रन बनाने का ये विश्व रिकॉर्ड 259 वनडे पारियां खेलकर अपने नाम किया था, लेकिन कोहली ने मात्र 213 वनडे मैचों में 205 पारियां खेलकर ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली से पहले विश्व के 12 बल्लेबाजों ने वनडे में 10,000 रन पूरे किए हैं, इनमें भारत के चार बल्लेबाज तेंदुलकर (18,426 रन), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धौनी (10,123) शामिल हैं. लेकिन इनमे से सबसे तेज़ इस मुक़ाम तक पहुँचने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज हो गया है. कोहली ने इस दौरान 36 शतक और 49 अर्धशतक भी लगाए हैं. धोनी चाहे 80 साल के हों या व्हीलचेयर पर हों, लेकिन वे फिर भी मेरी टीम में रहेंगे- डी विलियर्स वे वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में पहले स्थान पर आ गए हैं, उन्होंने इसके लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है.इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था उन्होंने इंडीज के खिलाफ 39 मैच खेलते हुए 52.43 के औसत से 1573 रन बनाए थे, जिसमे उनका उच्च स्कोर नाबाद 141 रन था, लेकिन कोहली ने मात्र 29 मैचों में ही सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया, उन्होंने 65.83 के औसत से 1580 रन बना लिए हैं. स्पोर्ट्स अपडेट:- एएफसी अंडर-19 महिला फुटबॉल के क़्वालीफायर्स मैच में कल भिड़ेंगे भारत और पाक अब शारजाह ट्रॉफी में फिर से खेल सकेंगे रिटायर भारतीय क्रिकेटर पाकिस्तान में है जसप्रीत बुमराह का ऐसा फैन जो करता उन्हीं की तरह गेंदबाजी