मात्र 11 परियों में 1046 रन, अमला को पछाड़ कोहली बने नंबर वन

विज़ाग: विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में  बुधवार को विंडीज के खिलाफ दूसरे ओडीआई में नाबाद शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने इस कैलेंडर ईयर में 1000 रन से अधिक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. अपनी 157 रन की पारी के दौरान, कोहली ने  इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो के साथ 2018 में 1000 रन बनाने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं.

विश्व चैंपियनशिप 2018: बजरंग पूनिया ने जीता सिल्वर, अमृतसर रेल दुर्घटना के पीड़ितों को किया समर्पित

भारत के कप्तान ने इस कैलेंडर वर्ष में 1046 रनों के साथ सबसे अधिक रनों की सूची में शीर्ष पर शानदार प्रदर्शन किया है.  वहीं बेयरस्टो ने 22 परियों में 1025 रन बनाए हैं. जबकि कोहली ने बेयरस्टो को पछाड़ने के लिए उनसे भी आधी पारियां खेली, कोहली ने मात्र 11 परियों में ही 1046 रन ठोंक दिए. इसके साथ ही कोहली एक कैलेंडर ईयर में 1000 से अधिक रन बनाने के लिए सबसे कम परियां खेलने वाले बल्लेबाज़ों में भी शीर्ष पर पहुँच गए हैं.

एएफसी अंडर-19 महिला फुटबॉल के क़्वालीफायर्स मैच में कल भिड़ेंगे भारत और पाक

इससे पहले इस स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ हाशिम अमला के साथ कोहली संयुक्त रूप से काबिज़ थे, अमला ने कैलेंडर वर्ष 2010 में 15 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा छुआ था, जबकि कोहली ने 2012 में ये कारनामा किया था. कोहली और अमला के बाद इस सूचि में डेविड गॉवर, शेन वाटसन, कुमार संगकारा और ए बी डी विलियर्स का नाम शामिल है, जीनोने 17 पारियों में ये कारनामा किया था. 

स्पोर्ट्स अपडेट:-

कोहली का डबल धमाल, एक ही मैच में तोड़े सचिन के दो 'विराट' रिकॉर्ड

जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, बनेंगे कई रिकॉर्ड

धोनी चाहे 80 साल के हों या व्हीलचेयर पर हों, लेकिन वे फिर भी मेरी टीम में रहेंगे- डी विलियर्स

 

Related News