IPL के बाद अब क्रिकेट के दीवानों पर चैंपियंस ट्रॉफी का रंग चढ़ने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम अपने ख़िताब को बचाने के लिए इंग्लैंड पहुँच चुकी है. लंदन पहुंचने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से जब पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कौन सी टीम सबसे खतरनाक साबित हो सकती है, तो उन्होंने इंग्लैंड का नाम लिया. विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड टीम में स्तरीय खिलाड़ियों की भरमार है. वह बेहद मजबूत प्रतिद्वंद्वी है और इस टीम को किसी भी तरह से कमजोर नहीं कहा जा सकता. विराट ने कहा कि इंग्लैंड टीम में स्तरीय बल्लेबाजों ,गेंदबाजों और स्पिनरों का बढिय़ा संयोजन है. उनके पास पांच से छह आलराउंडर हैं जो उनकी असली ताकत है. उनके पास नौवें और 10 वें नंबर तक बल्लेबाजी है. बता दे कि बतौर कप्तान विराट कोहली पहली बार ICC के किसी बड़े टूर्नामेंट में उतरेंगे, ऐसे में उन पर ख़िताब बचाए रखने की बड़ी चुनौती है. विराट ने कहा कि, 'मैं बतौर कप्तान आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में उतरने में उतरने को लेकर बेताब हूं. हम गत चैंपियन है और निश्चित रूप से हमसे अतिरिक्त अपेक्षाएं होंगी. हमने पिछली बार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत हम विजेता बने थे. न्यूजीलैंड के कहा : चैम्पियंस ट्राफी में चूक की कोई गुंजाइश नहीं Video : सुनिए, भारतीय टीम को कैसी लगी सचिन की बायोपिक? भड़के हरभजन, कहा : मुझे धोनी जैसी तरजीह नहीं मिली सचिन की फिल्म की प्रीमियर में पहुंचे विराट और अनुष्का, देखे तस्वीरें