विराट कोहली दांबुला वनडे मैच में इन खिलाड़ियों को दे सकते है मौका

नई दिल्ली -भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों की रिसीज का पहला मैच आज दांबुला में दोपहर बाद खेला जायेगा.विराट कोहली ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले यह बयान दिया है ,जिसमे उन्होंने किन किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा यह बताया है .

विराट कोहली ने वनडे मैच के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरने की बात बताई थी.विराट कोहली वनडे सीरीज में स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल, कुलदीप और युजवेंद्र को मध्यम गति के गेंदबाजों के विकल्प के तौर पर आजमा सकते है. विराट ने कहा की में दो स्पिन गेंदबाजो के साथ मैदान में उतरना चाहता हूँ .ये दो गेंदबाज कौन होंगे ये मैच की स्थिति पर निर्भर करेगा. स्पिन गेंदबाजों का अहम् रोल होगा. तेज गेंदबाजों की बात करे तो मै तीन तेज गेंदबाज मैदान में उतारना चाहूगा जिसमे ऑल राउंडर हार्दिक पांडिया भी शामिल है .

आगे विराट ने कहा की तीन स्पिन गेंदबाज तो मैदान पर उतारना ठीक नहीं रहेगा.बल्लेबाजों की बात करते हुए कहा कि मनीष पण्डे अच्छी फॉर्म में है साथ ही केएल.राहुल ,कुलदीप यादव अच्छे खिलाडी है इन तीनो के बीच प्रतिस्पर्धा रहेगी.

धोनी ने मैच से एक दिन पहले की जमकर नेट प्रैक्टिस

पहला वनडे आज : लंका पर विजयी आगाज करने उतरेगी विराट सेना

सिनसिनाटी ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

सिनसिनाटी मास्टर्स ख़िताब में भारत की चुनौती ख़त्म, बोपन्ना और सानिया हुए बाहर

 

 

Related News