आखिर क्यों मैच जीतने के बाद विराट नेहरा के माता-पिता का आशीर्वाद लेने पहुंचे?

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में बुधवार यानी 1 नवंबर को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत की शानदार जीत के बाद इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के माता-पिता से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. बता दे इस मैच को खेलने के बाद नेहरा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दिल्ली के रहने वाले आशीष नेहरा के पिता दिवान सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, 'मैच के बाद विराट कोहली और शिखर धवन हमारे पास आए और आशीर्वाद लिया. विराट और शिखर नेहरा के दोस्त हैं और बचपन से हमारे घर आ रहे हैं.'

बता दे नेहरा के इस फेयरवेल मैच में उनके पिता पहली बार नेहरा का मैच देखने आए थे. इस दौरान नेहरा की माता, पत्नी और दोनों बच्चे भी मैच देखने आए थे. साथ ही नेहरा के दोस्त व रिश्तेदार स्टेडियम में मौजूद थे. उस दौरान बेहद ही इमोशनल हुए नेहरा के पिता ने मीडिया से कहा कि, 'मेरी पत्नी सुमित्रा, आशीष की पत्नी रुश्मा और उनके दो बच्चे मैदान पर मौजूद थे. यह आशीष का पहला और आखिरी मैच था, जब हमने उसे मैदान पर खेलते हुए देखा. इससे पहले कभी स्टेडियम में मैंने उसका मैच नहीं देखा था. साल 2002 में हम उसे खेलता देखने इंग्लैंड गए थे, लेकिन तब वह टेस्ट मैच में 12वां खिलाड़ी था और एक अन्य मौके पर हम देरी से पहुंचे, तब तक वनडे सीरीज खत्म हो चुकी थी."

उन्होंने आगे बताया कि, "मैं तारक सिन्हा के साथ बैठा था, जिनका आशीष अपने गुरु की तरह सम्मान करते हैं." रिटायरमेंट के बाद आशीष नेहरा क्या करेंगे इस पर उनके पिता ने कहा कि, 'जल्द ही वह इस पर विचार करेंगे. उसकी उत्तर प्रदेश में कुछ अकैडमी हैं और वह उन्हें ही मॉनिटर करेगा.'

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

आज की जीत से सीरीज होगी टीम इंडिया की मुट्ठी में

इस क्रिकेटर ने की थी 17 घंटे तक बल्लेबाजी

सागरिका घाटगे का दोस्त उड़ाते थे मजाक

 

Related News