विराट कोहली को पसंद नहीं बच्चो की ये आदते

नई दिल्ली-  भारतीय युवा क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना आदर्श मानते है. युवा उनको देख कर प्रेरणा लेते है. विराट के सबसे ज्यादा फैंस में युवा और बच्चे मुख्य रूप से शामिल है. लेकिन विराट बच्चो की एक बात को पसंद नहीं करते है, इसका खुलासा खुद विराट ने एक कार्यक्रम के दौरान किया है.

विराट ने कार्यक्रम में बच्चो की आलोचना करते हुए कहा है कि "आज के बच्चे ज्यादातर वक्त फोन और आईपैड्स पर बिता रहे हैं. जब हम बच्चे थे, तो ज्यादातर वक्त मैदान, सड़क और पार्क में खेलते हुए बिताते थे. मुझे याद है, उन दिनों जब यदि किसी एक दोस्त के पास वीडियो गेम हुआ करता था तो हम लोग साथ मिलकर वीडियो गेम खेलने जाने के लिए प्लान बनाते थे."

कप्तान कोहली ने ये बात एक कार्यक्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. वहां पर कोहली ने आरपी-एसजी के चेयरमैन संजीव गोयनका के साथ इंडियन स्पोट्स अवॉर्ड लॉन्च किया. इस वॉर्ड लॉन्च में 11 नवंबर को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए जायेंगे. इस अवसर पर विराट कोहली ने अपने " विराट कोहली फाउंडेशन" से हर साल दो करोड़ रुपये की मदद की घोषणा भी की.

महेंद्र सिंह धोनी बने इंडियाबुल्स के ब्रांड एम्बेसडर

WXI T20 : पाकिस्तान को लगा झटका मोहम्मद आमिर हुए बाहर

कबड्डी खेलकर ये बंदा कैसे बन गया 'करोड़पति'

विराट कोहली ने किस-किस को छोड़ा पीछे...

 

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News