कोहली के विराट कारनामें, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के जबर्दस्त फॉर्म में कई रिकॉर्ड रचे जा चुके है, बेमिसाल कन्सिस्टैंसी के चलते वीतर कोहली ने एक बार फिर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को मजा चखाया. विराट कोहली ने केपटाउन में अपने करियर का 34वां वनडे शतक लगाया, साथ ही अफ्रीकी धरती पर नाबाद 160 रनों की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोडा. विराट ने साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 2003 में नामीबिया के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी. विराट ने 159 गेंदों की पारी के दौरान 12 चौके और दो छक्के लगाए, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 303/6 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

साउथ अफ्रीका कि धरती पर भारतीय बल्लेबाजों का पराक्रम. सबसे बड़ी पारिया एक नज़र में. 160* - विराट कोहली विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन 2018 152 - सचिन तेंदुलकर विरुद्ध नामीबिया, पीटरमारिट्जबर्ग 2003 146 - सचिन तेंदुलकर विरुद्ध केन्या, पार्ल 2001 127 - सौरव गांगुली विरुद्ध साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2001 अन्य रिकॉर्ड. विराट कोहली ने वनडे द्विपक्षीय सीरीज में 300 से ज्यादा रन  6 बार - विराट कोहली  4 बार- राहुल द्रविड़ 4 बार- क्विंटन डि कॉक 4 बार - रोहित शर्मा विराट की नाबाद 160 रनों की पारी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.  विराट ने अपनी शतकीय पारी में 159 गेंदें खेलीं, जो उनके वनडे करियर में सर्वाधिक है. विदेशी धरती पर कप्तान के तौर पर विराट के 160 * रनों की पारी कपिल देव के बाद सबसे बड़ी पारी है.  विराट कोहली ने कप्तान के तौर 12वां वनडे शतक लगाया, अब उनसे रिकी पोंटिंग और एबी डिविलियर्स ही आगे हैं, जिनके नाम क्रमशः 22 और 13 शतक हैं.

अफ्रीका को धूल चटा कोहली ने दिया ऐसा बयान

दूसरे वनडे में जब विराट हुए शर्म से पानी-पानी

विराट का लेडी लक भी हुआ फुस्स, क्या हो सकता है हार का कारण

 

 

Related News