बुधवार को ही दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में DDCA (डेल्ही & डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन) का एनुअल कॉन्क्लेव आयोजित हुआ था. यहां क्रिकेट जगत की कई नई-पुरानी हस्तियां शामिल हुई थी. विराट सहित कई खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया था. अब तक के दिल्ली के सभी कप्तानों को यहां सम्मानित किया गया. इस इवेंट में प्रकाश भंडारी, राजिंदर पाल, बिशन सिंह बेदी, विनय लांबा, वेंकट सुंदरम, सुरिंदर अमरनाथ, मोहिंदर अमरनाथ, चेतन चौहान, राकेश शुक्ला, मदन लाल, अजय शर्मा, कीर्ति आजाद, सुरिंदर खन्ना, केपी भास्कर, रवि सहगल, संजीव शर्मा, मनोज प्रभाकर, विजय दहिया, निखिल चोपड़ा, राहुल सांघवी, अजय जडेजा, अमित भंडारी, मिथुन मिन्हास, मनिंदर सिंह, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, रजत भाटिया, शिखर धवन, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद, इशांत शर्मा और मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत जैसे कई मशहूर खिलाड़ी शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में कोहली ने एक बात कहकर सभी का दिल जीत लिया. कोहली ने कहा कि ‘दिल्ली के इतने बड़े खिलाड़ियों के सामने खड़ा होना मेरे लिए सम्मान की बात है. एक समय में मैं इन खिलाड़ियों से ही प्रेरणा लेता था. मैं आपकी तरह ही शानदार प्रदर्शन को जारी रखूंगा. हम टेस्ट क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना चाहेंगे.’ बता दे इस फंक्शन में भारतीय महिला टीम की कप्तान रह चुकी सुनिता शर्मा, राखी मेहरा, रेणुका दुआ, जया शर्मा, ललिता शर्मा, रजनी शर्मा और अंजुम चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया. न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में शर्मिला टैगोर को देख कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन सर डॉन ब्रैडमैन से मिलना अद्भुत- बेदी सानिया-मिताली ने महिला खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित