विराट को स्मिथ से माफ़ी मांगना थी, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

नई दिल्ली: कल बॉर्डर-गावस्‍कर की ट्रॉफी जीतने के बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा. आज सुबह प्रकाशित हुए ऑस्ट्रेलियाई अख़बार में विराट के व्यवहार की कड़ी आलोचना की गई. इतना ही नहीं अख़बार में उनके व्यवहार को 'स्तरहीन' तक कहा गया है

अख़बार में विराट द्वारा कही उस बात की आलोचना की गई है जिसमे उन्होंने कहा था कि इस टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों टीमो के खिलाड़ियों के बीच इतने मनमुटाव हो गए है कि अब उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया खिलाडी और भारतीय खिलाडी कभी दोस्त नही बन पाएंगे, यह बात कोहली ने मैच जीतने के बाद धर्मशाला स्टेडियम में हुए प्रेसकॉन्फ्रेंस के दौरान कही थी,

ऑस्ट्रेलिया के एक अख़बार में लिखा गया है विराट घमण्ड से भरे हुए कप्तान है उनका बर्ताव बच्चो जैसा है, तो वही दूसरे अख़बार में लिखा कि कप्तान स्मिथ ने सब कुछ भुलाकर उन्हें ड्रिंक का ऑफर दिया लेकिन उन्होंने उस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया उनका व्यवहार खेल भावना से पूरी तरह विपरीत है, किसी ने लिखा स्मिथ ने अपनी सारी गलतियों के लिए माफ़ी मांगी थी तो विराट को भी उनसे माफ़ी मांगना चाहिए थी.

राहुल ने कहा कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पुजारा की वाइफ

एक बार फिर आमने सामने हो सकते है भारत पाकिस्तान

स्मिथ ने भारतीय खिलाड़ियों को साथ में बीयर पीने का दिया न्योता

 

Related News