नई दिल्ली: कल हैदराबाद में हुए भारत और बंगलादेश टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिससे देखकर कप्तान कोहली अपनी हंसी नही रोक पाए. वही जब विराट के हंसी की वजह सबको पता चली तो मुश्फिकुर शर्मिंदा हो गए. यहां घटना उस वक़्त घटी जब विराट 62वे ओवर में मैदान पर थे और उनके सामने मुरली विजय खड़े थे. बंगलादेश गेंदबाज तैजुल इस्लाम उस समय बॉलिंग कर रहे थे, वही विराट को शानदार अंदाज में प्वॉइंट पर खेला, हालांकि वे रन नहीं दौड़े. जिसके बाद बांग्लादेश टीम के विकेटकीपर और कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने अंपायर से lbw की अपील की जिसे अंपायर ने नहीं माना. तभी उसी दौरान मुश्फिकुर रहीम ने डीआरएस की ओर इशारा किया और उसी बात पर विराट को हंसी आ गई. वही जब टीवी पर इसका रिप्ले हुआ तो सबके सामने रहीम की गलती का उजागर हो गया,और विराट की हंसी का कनेक्शन भी समझ में आ गया. टी-20 मैच में 72 गेंदों में 300 बनाने वाले पहले बल्लेबाज भारत के 300 रन पूरे, विराट शतक के करीब सीओए के हितो के लिए द्रविड़ और गांगुली से हो सकती है पूछताछ