कोहली की 'विराट ' उपलब्धियां

नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हासिल करने के बाद विराट की फीस में भी इजाफा हुआ है. वही अपनी नई फीस के साथ विराट ने अपनी पहेली बार डील पेप्सिको से की है.बताते चले कि अब विराट की एक दिन की फीस 5 करोड़ रुपए हो गई है. वही ट्रॉफी हासिल करने के बाद विराट को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. 

बता दे आपको विराट ने अपनी इस फीस के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को तो पीछे छोड़ा ही है साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के माचो मैन रणवीर सिंह को भी पीछे कर दिया है. विराट का एग्रीमेंट पेप्सिको से इस माह की 30 तारीख तक है. वही अब कंपनी इसे आगे बढ़ाने के लिए कोहली से बात कर रही है, इसके साथ ही आपको यह भी जानकारी दे दे कि कोहली अभी 18 ब्रैंड्स की एंडोर्समेंट कर रहे हैं, जिसमें ऑडी कार, एमआरएफ टायर्स, टिसॉट घड़ियां, जियोनी फोन, बूस्ट मिल्क ड्रिंक, कॉलगेट टूथपेस्ट और विक्स लॉजिंस शामिल हैं.

कप्तान विराट कोहली की पिछले साल की फीस की बात करे तो उनकी फीस लगभग 2.5 से 3 करोड़ रुपए तक की थी. जो इस साल की फीस से आधी है.

विराट को लेना चाहिए ब्रेक : ब्रेड हेडिन

विराट, केएल राहुल,अश्विन सहित कई खिलाडी नही खेल पाएंगे IPL10 के मैच

इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु

 

Related News