हैदराबाद: बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते ही विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वे टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए हैं. ये हैं लगातार सीरीज में विराट के दोहरे शतक- -इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन, 2016 -न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन, 2016 -वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन 2016 -बांग्लादेश के खिलाफ 204 रन, 2017 विराट कप्तान के तौर पर अकेले भारतीय बल्लेबाज हैं जिनके नाम चार दोहरे शतक आ चुके हैं. मजे की बात तो यह है कि बाकी के 4 दोहरे शतक दूसरे अलग-अलग कप्तानों के बल्ले से आए. (विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 4 दोहरे शतक 23 टेस्ट खेल कर बनाए, जबकि भारतीय कप्तानों के अन्य चार दोहरे शतक 485 टेस्ट में आए) विराट कोहली के अलावा क्रिकेट जगत में और कोई भी ऐसा बल्लेबाज़ नहीं है जिसने क्रिकेट के इतिहास में लगातार 4 टेस्ट सीरीज़ में 4 दोहरे शतक लगाए हों.विराट कोहली की इस पारी की मदद से बांग्लादेश के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट में भारतीय टीम का स्कोर भी 500 रनों के पार पहुंच गया है. और पढ़े- भारत Vs बांग्लादेश : कोहली का दोहरा शतक, भारत 600 पार श्रीलंका टीम में लसिथ मलिंगा की वापसी, और एंजेलो मैथ्यूज बाहर भारत Vs बांग्लादेश : साहा ने भी लगाया शतक, भारत ने 687 पर की पारी घोषित