तैराक वीरधवल खाड़े प्रतिबंधों की वजह से ले सकते हैं संन्यास

कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया. इसके चलते सब कुछ बंद राह है. इसका असर खेल जगत पर भी देखने को मिला है. वहीं, अभ्यास नहीं कर पाने से परेशान एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता तैराक वीरधवल खाड़े ने रविवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस के कारण लगे प्रतिबंधों की वजह से तरणताल आगे भी बंद रहते हैं तो वह खेल से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं. इस बारें में खाड़े ने कहा कि अभ्यास की बहाली में देरी से टोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय तैराकों को बहुत नुकसान हो रहा है.

थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित कई देशों ने अपने तरणताल खोल दिए गए हैं और तैराकों को अभ्यास की अनुमति दे दी है लेकिन भारत में गृह मंत्रालय ने भले ही प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की, लेकिन कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के वजह से तरणताल खोलने की अनुमति नहीं दी. खाड़े ने ट्वीट किया, 'तैराकी से संन्यास लेने पर विचार करना पड़ सकता है. फिर से तैराकी शुरू करने को लेकर कोई समाचार या संदेश नहीं मिला है. चाहता हूं कि तैराकी को भी अन्य खेलों की तरह से आंका जाए. ' उन्होंने अपने इस ट्वीट में खेल मंत्री किरेन रिजिजू और भारतीय तैराकी महासंघ को भी टैग किया है. गृह मंत्रालय ने दर्शकों के बिना स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी है तथा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके कई खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. खाड़े ने आगे कहा, 'भारत में तैराकों को तरणताल में उतरे लगभग तीन महीने हो गए हैं. जब अन्य खेलों के खिलाड़ी अभ्यास के दौरान सामाजिक दूरी का पालन कर सकते हैं तो तैराक भी ऐसा कर सकते हैं. उम्मीद है कि ओलंपिक में तैराकी के अन्य संभावित दावेदार इस वजह से संन्यास पर विचार नहीं करेंगे. ' 

बता दें की भारतीय तैराकी महासंघ ने खेल परिसरों के अंदर तरणतालों को खोलने के लिए खेल मंत्रालय से गृह मंत्रालय से स्पष्ट अनुमति लेने का आग्रह किया था ताकि शीर्ष तैराक अभ्यास शुरू कर सकें. लेकिन एसएफआई के मुताबिक एलीट तैराकों के लिए तरणताल खोलना मनोरंजन के लिए तैराकी के अंतर्गत नहीं आता जैसा कि गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों में कहा गया है.

 

न्यूजीलैंड में रग्बी का मैच दर्शकों के साथ हुआ शुरू, इतने में बीके मुकाबले के टिकट

लियोनेल मेस्सी के शानदार गोल की मदद से बार्सिलोना ने जीता मैच

लॉकडाउन के बीच टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स का खूबसूरत वीडियो हुआ वायरल

Related News