GOOD NEWS : IPL में फिर दिखेगा सहवाग का जलवा, होगी चौको- छक्कों की बारिश

नई दिल्ली  : पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कभी ट्विटर तो कभी कमेंट्री से धूम मचा रहे है. इसके साथ ही इनके फैंस के लिए खुशखबरी  है. अब सहवाग को उनके फैंस जल्द ही IPL के अगले सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के कोच के रूप में देख पाएंगे.     

एक अखबार के मुताबिक वीरेंद्र सहवाग को IPL के अगले सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का कोच बनाया जा सकता है. वही सहवाग पिछले दो साल से टीम के मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं. बता दे कि इस वक्त भारतीय टीम में बैटिंग कोच की भूमिका निभा रहे संजय बांगड़ ने किंग्स इलेवन पंजाब का साथ छोड़ दिया है. साल 2014 में इस टीम के सहायक कोच बने थे.

बांगड़ के मुताबिक उन्होंने नवंबर के आखिरी सप्ताह में ही फ्रेंजाइजी को अपना त्याग पत्र सौंप दिया था. उन्होंने बताया कि टीम के साथ उनके दो साल काफी अच्छे गुजरे. हलाकि उन्होंने अभी दूसरी टीम के साथ जुड़ने के मसले पर उनकी किसी से बात नहीं हुई है. और वो अन्य विकल्प की तलाश में हैं.

'वीरू के फंडे' शो में सहवाग करेंगे समस्याओं का...

एंडरसन के किंग पेयर बनने पर सहवाग ने दिया...

Related News