नई दिल्ली : अपनी जान की परवाह करे बिना देश की रक्षा करने वाले जवानों को दो वक़्त की रोटी भी अच्छे से नसीब न हो तो सोचिये ज़रा कैसा लगता होगा. ऐसे में अभी हाल ही में एक विडियो बीएसएफ के जवान तेज़ बहादुर यादव ने फेसबुक पर अपलोड कर सनसनी फैला दी है. बता दे कि इस विडियो में तेज़ बहादुर जवान सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रहा था , “हमारे अधिकारी हमारे साथ कितना अन्याय और अत्याचार करते हैं. हम किसी सरकार को कोई दोष नहीं देना चाहते. क्योंकि सरकार हर चीज, हर सामान हमें देती है लेकिन उच्च अधिकारी सब बिक्री करके खा जाते हैं. और हमें कुछ नहीं मिलता”“ऐसे हालात हैं कि कई बार तो जवान को भूखे पेट भी सोना पड़ता है. वही ऐसे में देश के जवानों पर हो रहे इस अत्याचार पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी पूरे मसले पर अपनी नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि, " हमारे किसानों और सैनिकों को खास तवज्जो की जरूरत है. उन तक पर्याप्त भोजन पहुंचना चाहिए'. सीमा पर तैनात BSF जवान ने खोली अपने अफसरों की पोल BSF में बहुत से पदों पर होगी भर्ती