भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा क्रिकेट जगत में लिटिल मास्टर के नाम से लोकप्रिय सुनील गावस्कर आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। सुनील गावस्कर आज 72 साल के पुरे हो गए है। इस विशेष अवसर पर गावस्कर को खेल जगत ने अपने-अपने अंदाज में बधाइयां दी। जन्मदिन के अवसर पर अपने अनोखे अंदाज में प्लेयर्स को शुभकामनाएं देने वाले वीरेंद्र सहवाग गावस्कर के जन्मदिन पर कहां पीछे रहने वाले थे। Chal Phut. This is what the great #SunilGavaskar said to bowlers trying their best to get him out. Happy Birthday to the legend, Sunny Bhai. Aise hi fodte rahiye :) pic.twitter.com/6H54N9wunF — Virender Sehwag (@virendersehwag) July 10, 2021 वही सहवाग ने भारत-इंग्लैंड सीरीज का एक वीडियो अपने ट्विटर खाते पर साझा किया जिसमें सुनील गावस्कर चल फुट कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वही वीडियो है जब गावस्कर ने इंग्लैंड की मीडिया तथा उनके पूर्व प्लेयर्स की आलोचना को गंभीरता से लेने से इंकार किया था। सहवाग के अतिरिक्त बीसीसीआई सहित कई दिग्गज प्लेयर्स ने गावस्कर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। बात सुनील गावस्कर के करियर की करें तो इस विश्व कप चैम्पियन खिलाड़ी ने भारत के लिए कुल 233 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13,214 रन बनाए थे। गावस्कर विश्व के पहले प्लेयर थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार की संख्या पार की थी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के चलते कुल 34 शतक लगाए थे। भारत और श्रीलंका सीरीज पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, अब इस तारीख को होगा पहला मैच बांग्लादेश के महमूदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया एलान दूसरी बार पिता बने हरभजन सिंह, गीता ने दिया बेटे को जन्म, लगा बधाइयों का ताँता