अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है : वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली: पाकिस्तान की नापाक हरकतों के विरोध में उतरे क्रिकेटर गौतम गंभीर के बाद पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहे है.

सहवाग ने आज सुबह ही ट्वीट किया, 2 भारतीय सैनिकों की हत्या से मै बहुत दुखी हूं. हमारे सैनिकों की शहादत यूं बेकार नहीं जानी चाहिए. अगर छोटे हमले काम नहीं कर रहे तो अब पाकिस्तान को अब बड़ी खुराक देने का समय आ गया है. इससे पहले 27 अप्रैल को हुए कुपवाड़ा हमले के बाद सहवाग ने अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा था कि, 3 जवान शहीद हो गए. 3 परिवार बिखर गए. इसका इलाज की तलाश करनी होगी. यह सब अब बंद करो.

वही हालही में हुए सुकमा नक्सली हमले मे 25 सीआरपीएफ जवानो के शहीद होने पर गौतम गंभीर ने शहीदों को नमन करते हुए उनके बच्चो की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी संभालने का एलान किया है.

रन बचाने के लिए लगाई छलांग तो जडेजा की खिसकी पैंट

सहवाग ने पूरी की सनी लियोनी की तलाश

बिना सीओए की अनुमति के BCCI चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का फैसला नहीं कर सकता : विनोद राय

 

Related News