तू मेरी जिंदगी है गाने में बने थे सड़क गायक, फिर हॉलीवुड फिल्मों में बिखेरा अभिनय का जलवा

आज यानी 25 नवंबर को वीरेंद्र सक्सेना अपना जन्मदिन मना रहे है. इस खास मौके पर उनके जीवन से जुड़ी अहम जानकारी आपको देने वाले है. बता दे कि वह एक भारतीय थिएटर, फिल्म और टेलीविजन अभिनेता हैं. उन्होने अपने शानदार अभिनय से पूरे सिनेमाजगत को प्रभावित किया है. 

निया शर्मा पर आया अब तक का सबसे बेहुदा कमेंट, मिला मुंह तोड़ जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ​वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र हैं. वही, सक्सेना को उनकी चरित्र भूमिकाओं के साथ-साथ उनकी अनोखी आवाज़ के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने 80 से अधिक भारतीय फिल्मों और कुछ अंग्रेजी भाषा की फिल्मों जैसे व्हाइट रेनबो, कॉटन मैरी और इन कस्टडी में अभिनय किया है. प्रमुख टीवी सीरियलों में उन्होंने अजनबी और जस्सी जस्सी कोई नहीं में अभिनय किया है. 

BB13: खेसारी ने कहा सिद्धार्थ के बारे में कुछ ऐसा, खोले कई राज

सिनेमाजगत में दमदार अभिनय की वजह से वीरेंद्र सक्सेना भारतीय फिल्म और टेलीविजन उद्योग में एक समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अभिनेता हैं. उन्होंने टीवी धारावाहिक राग दरबारी (1988) में काम किया. इसके अलावा महेश भट्ट के संगीतमय क्लासिक आशिकी के गीत "तू मेरी जिंदगी है" में सड़क गायक के रूप में दिखाई दिए है.

BB13: खेसारी ने खोली कंटेस्टेंट्स की पोल, बताई शहनाज और हिमांशी की सच्चाई

बिग बॉस 13: शहनाज के पिता ने बताया- 'इस वजह से करते हैं सलमान सपोर्ट...'

BB13 : एक ऐसा टास्क जिसके बाद खुलेंगे कंटेस्टेंट्स के राज़

Related News