आखिर क्यों सहवाग चाहते हैं भारत न खेलें एशिया कप ?

नई दिल्ली : दुबई में सितंबर 2018 में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है. कल ही एशिया कप का शेड्यूल जारी हुआ है, जिसमें भारतीय टीम को ग्रुप चरण में 18 और 19 सितंबर को लगातार दो मुकाबले खेलने है. पहला मुकाबला भारत को क्वालीफायर टीम जबकि दूसरा मुकाबला 19 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पकिस्तान के साथ खेलना है. लेकिन भारत के लगातार दो मुकाबलों को लेकर दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ा बयान दिया है. 

सहवाग का इसे लेकर कहना है कि भारत को एशिया कप में भाग नहीं लेना चाहिए. गत चैंपियन भारतीय टीम अपने दिग्गज क्रिकेटर के बयान से काफी आहत हो सकती है. फ़िलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड में अभ्यास मैच खेल रही है और उसका पूरा ध्यान 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों के टेस्ट सीरीज पर है. एशिया कप की रूपरेखा पर सवाल खड़े करते हुए सहवाग ने कहा है कि मुझे लगता है कि भारत को तो इस टूर्नामेंट में ही नहीं खेलना चाहिए. 

यहां देखें एशिया कप का पूरा शेड्यूल...

ग्रुप चरण...

15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)  16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)  17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)  18 सितंबर : भारत बना क्वालीफायर (दुबई)  19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)  20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी) 

सुपर फोर...

21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता अबु धाबी)  23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)  25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई)  26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)  28 सितंबर : फाइनल (दुबई)

ख़बरें और भी...

अभ्यास मैच में भारत की स्थति ख़राब

अंडर-19 के इस बल्लेबाज के आगे सचिन-धोनी जैसे दिग्गज भी हुए फेल

ASIA CUP : 1 साल बाद भिड़ेंगे भारत-पाक, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Related News