नई दिल्ली- भारत के पुर्व विस्पोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने वेटिंग के लिए तो जाने ही जाते है किंतु वो ट्वीट करने के भी माहीर है वो ट्वीट को भी अपने अंदाज में करते है अभी विजेंदर पर किया गया ट्वीट सुर्खियों में बना हुआ है. ओलम्पिक विजेता 31 साल के विजेंदर ने चीनी बॉक्सर को 10 राउंड तक चले मुकाबले में हरा दिया था जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बधाई दी है. सहवाग ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा. ‘‘कड़ा मुकाबला रहा. लेकिन @बाक्सरविजेंदर को बधाई. आपका मुकाबले देखते हुए हक्का नूडल्स का लुत्फ उठाया और आपने चीनी मुक्केबाज को हक्का बक्का कर दिया.’’ चीन के मैंमत अली को हराने के बाद विजेंदर को बधाई संदेश मिल रहे हैं जो इस प्रकार है योग गुरू बाबा रामदेव ने भी विजेंदर को बधाई देते हुए लिखा. ‘‘शानदार जीत के लिए @बॉक्सरविजेंदर को बधाई. मुंबई में चीनी मुक्केबाज को करारी हार और डोकलाम में भी ऐसा ही होगा. ’’ अमिताभ ने खुशी जताई कि कड़े मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज ने जीत दर्ज की. उन्होंने कहा. ‘‘विजेंदर ने चीन के विरोधी को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा. कड़ा मुकाबला लेकिन हम जीते. बधाई.’ इस बीच क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा. ‘‘एक और जीत के लिए बधाई @बॉक्सरविजेंदर. ऐसा लगता है आपके पेशेवर मुक्केबाजी करियर का सर्वश्रेष्ठ मुकाबना. भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 53 रन से श्रीलंका पर जीत दर्ज की LIVE - IND vs SL श्रीलंका का स्कोर 380 /8 LIVE -IND vs SL लंका को 7 वा झटका लगा IND vs SL Live : श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, करुणारत्ने की सेंचुरी हिमाचल में सुषमा वर्मा बनेंगी डीएसपी