भाजपा ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से विभिन्न देशों के NRIs से “श्री महाकाल लोक उज्जैन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अपील की

इंदौर/ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि विदेश विभाग भाजपा मध्य प्रदेश द्वारा वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी तथा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा जी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान लगभग 40 देशों से जुड़े NRIs का स्वागत करते हुए मध्यप्रदेश विदेश विभाग के सह-संयोजक रोहित गंगवाल ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर को महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम की जानकारी दी। 

कार्यक्रम में उपस्थित माननीय प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि, हम सभी के लिए यह एक गौरव का क्षण है कि 11 अक्टूबर को श्री महाकाल लोक के प्रथम चरण का लोकार्पण करने के लिए भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी पधार रहे हैं। मैं पुरे विश्व में रह रहे NRIs को इस कार्यक्रम से जुड़ने और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने हेतु आमंत्रित करता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति के समृद्ध स्वरूप को पूरे विश्व में प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है जिससे हमारी संस्कृति पुनः विश्व के मानचित्र पर गुंजायमान होगी और इसी का जीता जागता उदाहरण श्री महाकाल लोक उज्जैन का लोकार्पण प्रधानमंत्री जी के हाथों से होना है। 

मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश मा. श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने वर्चूअल गोष्ठी में उपस्थित सभी NRIs को सम्बोधित करते हुए बताया कि महाकाल महाराज प्रांगण के परिसर में श्री महाकाल लोक की एक अद्भुद रचना हुई है। वर्ष 2016 में सिंहस्थ के दौरान यह विचार आया था कि महाकाल महाराज के दर्शन करने देश व विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। दर्शन व पूजन के बाद कोई ऐसी रचना होनी चाहिए ताकि भगवान शिव की लीलाओं और कथाओं को भक्तगण जाने तथा हमारी आने वाली पीढ़ी भी इन कथाओं से परिचित हो सके। इसी उद्देश्य से हमारी सरकार ने इस हेतु कार्य करना शुरू किया और 2018 में श्री महाकाल लोक के अद्भुद, दिव्य और भव्य निर्माण की स्वीकृति दी गई। 

श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का कार्यक्रम ना केवल मध्य प्रदेश तक बल्कि पूरे विश्व भर के लोग एक उत्सव के रूप में मनाए जिससे हमारी महाकाल संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का आध्यात्मिक दर्शन जन-जन तक पहुँच सके। मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि 11 अक्टूबर को आप अपने-अपने देशों से ऑनलाइन माध्यम से ही श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम से जुड़ें और जब भी समय मिले तब महाकाल महाराज के दर्शन करने और श्री महाकाल लोक के दिव्य स्वरुप का साक्षात्कार करने उज्जैन जरूर पधारें। मैं आप सभी को इस भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित करता हूँ। 

वर्चुअल कार्यक्रम में USA, Germany, Australia, New Zealand, UK, UAE, Canada, Holland और Kuwait समेत अन्य 40 देशों से जुड़े NRIs ने इस गोष्ठी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 'श्री महाकाल लोक' के व्यापक प्रसार का आश्वासन दिया और साथ ही वर्चूअल बैठक में उन्हें आमंत्रित करने के लिए मध्यप्रदेश विदेश विभाग की संयोजक डॉ. दिव्या गुप्ता, प्रदेश सह-संयोजक श्री रोहित गंगवाल एवं डॉ. सुधांशु गुप्ता को धन्यवाद भी दिया।

शरद पूर्णिमा महोत्सव पर सवा लाख से अधिक लोग लाभांवित

मामा का मध्यप्रदेश हुआ शिवमय

लोकार्पण समारोह के चलते कुछ इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था

Related News