'दिल्ली को जिहादियों की राजधानी नहीं बनने देंगे..', केजरीवाल सरकार को VHP ने क्यों दी चेतावनी ?

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 22 में हज हाउस के निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार को चेतावनी दी है। VHP की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सरकारी भूमि पर सरकारी पैसे से हज हाउस नहीं बनाने दिया जाएगा। इसके साथ ही VHP ने यह भी कहा है कि दिल्ली को जिहादियों एवं हिन्दू-द्रोहियों की राजधानी नहीं बनने देंगे। VHP के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि बीते कुछ समय से दिल्ली सरकार, मुस्लिम तुष्टिकरण और आतंकियों की पैरोकारी करने में संलिप्त है।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में स्थानीय RWA, स्थानीय ग्राम पंचायतों और जन-प्रतिनिधियों के विरोध और इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए दिल्ली सरकार जिस तरह से सरकारी भूमि पर सरकारी पैसे से हज हाउस बनाने के लिए आमादा हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि सीएम अरविन्द केजरीवाल मुस्लिम वोट बैंक के लालच में औरंगजेब का अवतार बनने का ख्वाब देख रहे हैं। VHP द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सीएम केजरीवाल उत्तर प्रदेश जाकर अखलाक और अन्य जिहादियों पर तो दिल खोल कर पैसा खर्च करते हैं, किन्तु जिहादियों के शिकार हुए अंकित शर्मा, रिया गौतम, रतनलाल, डॉ. पंकज नारंग और अंकित सक्सेना जैसे लोग उन्हें दिखाई नहीं देते। 

VHP ने यह भी कहा है कि कोरोना संक्रमण से मौत होने पर डॉ. अनस मुजाहिद के परिवार वालों को एक करोड़ रुपए दे दिए जाते हैं, किन्तु दर्जनों हिन्दू डॉक्टरों को कितनी मदद दी गई,  इसकी कोई जानकारी नहीं है। VHP के इस बयान में सीएम केजरीवाल और उनकी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि राज्य सरकार हज हाउस का विचार त्याग कर हिन्दू समाज की भी चिंता करे।

क्यों मनाया जाता है अतंर्राष्ट्रीय युवा दिवस? जानिए इसका इतिहास

उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजनाओं से सृजित होगा रोजगार

BSE ने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध प्रतिभूतियों को लेकर दिया स्पष्टीकरण

Related News