विवान भटेना बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और मॉडल है. 28 अक्टूबर 1978 को मुंबई में जन्मे विवान आज अपना 39 वा जन्मदिन मना रहे है. विवान ने शाहरुख़ खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान अभिमन्यु सिंह का किरदार निभाया था. इसके अलावा इन्होने साल 2012 में आई बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट 'आमिर खान' की फिल्म 'तलाश' में भी अपनी एक्टिंग के जरिये परदे पर धमाल मचाया था. साथ ही कुछ दिनों पहले ही आई डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जुड़वां-2' में भी विलेन का किरदार निभाया था. विवान ने अपने टीवी करियर की शुरुआत छोटे परदे के फेमस शो 'क्युकी सास भी कभी बहु थी' में तुसली के दामाद अभिषेक का किरदार निभाने से की थी. साथ ही विवान ने ज़ी टीवी के वीकली मशहूर शो 'मायका' में भी मुख्य किरदार निभाया था. साथ ही विवान टीवी शो 'कुमकुम एक प्यारा सा बंधन' में भी नजर आये थे. साल 2001 में विवान को Grasim Mr. India टाइटल से भी नवाज़ा गया था. विवान ने टीवी शो 'प्यार का बंधन' में शशांक का किरदार निभाया था. ये शो सोनी चैनल पर प्रसारित होता था. साथ ही विवान मशहूर गुजरती गायिका फाल्गुनी पाठक के एक फेमस सांग मैंने पायल हैं छनकाई में भी अभिनय किया था. विवान ने दर्जन भर टीवी शोज में और लगभग 10 फिल्मो में काम किया है. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर कपिल शर्मा की 'फिरंगी' का New Song 'ओय फिरंगी' हुआ रिलीज अक्षय पर सख्त 'दुआ' यह खूबसूरत मोहतरमा तो निकली 2.0 की छुपी Actress