‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपने ट्वीट की वजह से चर्चाओं का विषय बने रहते है। विवेक अग्निहोत्री हमेशा ही खान एक्टर्स पर निशाना साधते दिखे हैं। इस बार उन्होंने आमिर खान के नए विज्ञापन की निंदा की और बोला है कि ब्रांड सोशल एक्टिविज्म के नाम पर बेवकूफी भरी चीजें भी दिखाने में लगे हुए है। आमिर खान के इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे हिंदूओं की भावनाओं को आहत करने का इल्जाम भी लगाया है। जब बिदाई में दुल्हन रोई नहीं: आमिर खान और कियारा आडवाणी एयू बैंक के विज्ञापन में साथ दिखाई दे रहे है । दोनों न्यूली वेड कपल बने हैं और शादी की कार से जा रहे हैं। आमिर कहते हैं,’पहली बार है जब बिदाई में दुल्हन रोई नहीं।‘ विज्ञापन में सामान्य प्रथा से अलग दूल्हा, दुल्हन के घर जाता है जिससे उसके बीमार पिता की देखभाल हो सकती है। जिस तरह दुल्हन घर में पहला कदम रखती है विज्ञापन में आमिर खान घर में पहले प्रवेश करते हैं और उनका स्वागत किया जाता है। अंत में आमिर कहते हैं, 'सदियों से जो प्रथा चलती आई है वही चलती रहती है ऐसा क्यों, तभी तो हम पूछते हैं सवाल बैंकिंग की हर प्रथा से। ताकि आपको बेस्ट सर्विस मिल सके।' विवेक अग्निहोत्री ने बैंक को लिया निशाने पर: वीडियो को साझा करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने बोला है कि, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो चुके है। मुझे लगता है कि एयू बैंक इंडिया को भ्रष्ट बैंकिंग व्यवस्था को बदलकर सक्रियता दिखाना जरुरी है। ऐसी बकवास करते हैं फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं। बेवकूफ।‘ बॉलीवुड में काम करने को लेकर इस मशहूर पाकिस्तानी अभिनेता ने दिया बड़ा बयान मांग में सिंदूर भरे नजर आईं उर्वशी रौतेला, फैंस बोले- 'ये ऋषभ पंत के लिए है' जन्मदिन से पहले ही धर्मेंद्र ने दी अमिताभ को बधाई, याद आए पुराने दिन