विवेक तिवारी हत्याकांड : बड़ा खुलासा लेकर आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

लखनऊ। बीते शुक्रवार उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में आज मृतक विवेक तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में कुछ बड़े खुलासे हुए है जिसके बाद अब लखनऊ पुलिस की मुश्किलें बढ़नी तय है। 

विवेक तिवारी हत्‍याकांड : गंभीर आरोपों के साथ परिवार ने दर्ज कराई नई एफआईआर

दरअसल हाल ही में सामने आई विवेक तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि विवेक तिवारी को थुड्डी की बायीं तरफ से गोली मारी गई थी। इसके साथ ही इलाके की सीसीटीवी फुटेज में भी यह खुलासा हुआ है कि पुलिसकर्मियों ने विवेक की गाड़ी का पीछा नहीं किया था बल्कि उसे बगल से गोली मारी थी। इन सभी खुलासों से पुलिस की यह बात झूटी साबित हो गई है कि पुलिस ने विवेक की गाड़ी का पीछा किया था और गाड़ी न रोकने पर उन्हें गोली चलनी पड़ी थी। 

विवेक तिवारी हत्‍याकांड : पूरा देश कह रहा - पुलिस अंकल, गोली मत मारना

इन सभी बातों से अब यह मामला एक्सीडेंट का न होकर मर्डर का होता नजर आ रहा है। हालांकि मामले की गंभीर जाँच होने तक अभी इस मामले में कुछ भी स्पस्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता। इस मामले में आरोपी पुलिस वाले का यही कहना है कि उन्होंने विवेक को रुकने का कहा था लेकिन उसने गाड़ी और तेज कर दी जिस वजह से हमे गोली चलनी पड़ी थी। 

ख़बरें और भी 

विवेक तिवारी हत्‍याकांड : नगर निगम में नौकरी करेगी पत्नी कल्पना तिवारी

कटाक्ष: जाति है कि जाती नहीं

विवेक तिवारी हत्‍याकांड : बीजेपी मंत्री ने अपनी ही पुलिस को फटकारा, लगाए गंभीर आरोप

Related News