लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात एप्पल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस की फायरिंग की वजह से मौत होने के बाद से इस मामले में बहुत हंगामा हो रहा है। इस घटना को लेकर काफी राजनीति भी हो रही है। इन सब चीजों के बीच अब विवेक तिवारी के परिजनों ने इस मामले में एक नई एफआईआर दर्ज करवाई है। इस नई एफआईआर में उन्होंने आरोपी पुलिस कांस्टेबल के नाम के साथ कई गंभीर आरोप भी दर्ज करवाए है। विवेक तिवारी हत्‍याकांड : पत्नी को नौकरी के साथ 25 लाख देगी योगी सरकार इस नई एफआईआर में विवेक के परिजनों ने लिखवाया है कि आरोपी सिपाही प्रशांत ने उन्हें जान से मारने के उद्देश्य से ही कार के शीशे से पिस्‍टल सटाकर फायर किया था। इसके साथ ही उन्होंने यह आरोप भी दर्ज कराया कि कार में विवेक के साथ मौजूद महिला सना को ना ही किसी को कॉल करने दिया जा रहा था और न ही किसी का किसी का फोन उठाने दिया था और तो और पुलिस ने एक कोरे कागज़ में उनसे साइन भी करवाया था। विवेक तिवारी हत्याकांड : राज बब्बर बोले सीएम योगी इस्तीफा दें यह नई एफआईआर कल (रविवार) रात को विवेक की पत्‍नी कल्‍पना ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहली एफआईआर मृतक विवेक तिवारी के साथ घटनास्थल पर मौजूद महिला सना ने दर्ज करवाई थी। इस एफआईआर में उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनाई देने की बात कही थी। ख़बरें और भी विवेक तिवारी मामला: मृतक के परिकर से मिले लखनऊ ADG, कहा आपको न्याय जरूर मिलेगा विवेक तिवारी हत्याकांड में हुए जांच के आदेशजारी विवेक तिवारी हत्या मामला: केजरीवाल का आरोप, हिंदुओं के हितों की रक्षा नहीं करती बीजेपी