VIVO ने लांच किये Dual फ्रंट कैमरे वाले दो स्मार्टफोन

हाल में चीनी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने दो नए Vivo X9s और Vivo X9s Plus स्मार्टफोन को लांच कर दिया है. जिनकी सबसे खास बात यह है कि इन दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बात करे तो Vivo X9s की कीमत 25,500 रुपए और Vivo X9s Plus की कीमत 28,500 रुपए बताई गयी है. इहे अभी सिर्फ चीन में ही लांच किये गए है. किन्तु उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही अन्य देशो में भी इन स्मार्टफोन को लांच कर दिया जायेगा. इनकी मेमोरी के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है.

Vivo X9s स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन - Vivo X9s स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिए जाने के साथ  1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू व के4376 ऑडियो चिप दी गयी है. इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. 

फोटोग्राफी के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके अपर्चर को एफ/0.95 से एफ/1.6 पर एडजस्ट किया जा सकता है. वही एलईडी फ्लैश, 1/2.8 इंच सेंसर, पीडीएएफ से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है.

Vivo X9s Plus स्मार्टफोन के स्पोसिफिकेशन - वीवो एक्स9एस प्लस में 5.85 इंच की डिस्प्ले फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है. जिसकी पिक्सल डेनसिटी 380 पीपीआई है. इसके साथ ही इस फोन में 1.95 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 653 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एड्रेनो 510 जीपीयू  तथा ईएस9016 और ईएस9603 हाई-फाई चिप दी गयी है. इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. 

फोटोग्राफी के लिए Vivo X9s स्मार्टफोन की तरह ही ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके अपर्चर को एफ/0.95 से एफ/1.6 पर एडजस्ट किया जा सकता है. वही एलईडी फ्लैश, 1/2.8 इंच सेंसर, पीडीएएफ से लैस 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट  आदि फीचर्स दिए गए है. 

Nokia 5 स्मार्टफोन प्रीऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध

Honor 8 Pro स्मार्टफोन हुआ लांच, दिए गए है यह दमदार फीचर्स

सैमसंग के Galaxy A5 2017 स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

Nokia 8 की यह खास जानकारी हुई लीक

Honor 6X स्मार्टफोन पर मिल रहे है कई शानदार ऑफर

 

Related News