भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है स्मार्ट फीचर्स वाला फ़ोन, जाने क्या है इसकी कीमत

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने इस साल अगस्त में अपने नए S-सीरीज को भारत में इंट्रोड्यूस किया था. इस सीरीज के तहत Vivo S1 (रिव्यू) को स्टाइलिश डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया था. अब इस सीरीज के अगले स्मार्टफोन Vivo S1 Pro को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में जानकारी सामने आई है. इस स्मार्टफोन को 6.39 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके स्क्रीन का रिजोल्यूशन 2,340 x 1,080 पिक्सल दिया जा रहा है.

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को मिड जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. इसके अन्य जो फीचर्स रिवील किए गए हैं उसके मुताबिक, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. फोन को एड्रिनो जीपीयू 612 के साथ पेश किया जा सकता है. इसको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोन को एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है. बाद में इसमें लेटेस्ट Funtouch OS 10 के साथ पेश किया गया है.

Vivo S1 Pro के कैमरे के बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है. अगस्त में लॉन्च हुए Vivo S1 को Rs 17,990 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. इसमें 6.38 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी मिल रही है. 

सरकार की चमचागिरी करने वाले अकाउंट पर Twitter-Facebook ने किया बड़ा प्रहार

Google : भारतीय CEO सुंदर पिचाई की सालाना सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग

अगर नॉनवेज खाने का है शौक तो, इस प्रोडक्ट का करें उपयोग

Related News