कुछ समय पूर्व से Vivo V11 Pro के अपग्रेडेड वेरिएंट के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं। पिछले हफ्ते एक जानकारी सामने आई थी कि Vivo के नए फोन को Vivo V15 Pro कहा जा सकता है। इसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। अब एक नई खबर सामने आई है कि जिसमें नए फोन का केस दिखाया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। एक साथ घटी नोकिया के 3 स्मार्टफोन की कीमत, जानिए कैसे खरीद सकते हैं आप ? ऐसा है फोन का लुक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन के बैक पैनल पर ऊपर की तरफ एक लंब कटआउट है। इसे मोटराइज्ड कैमरा मॉड्यूल माना जा रहा है। इससे यह भी कंफर्म हो गया है कि फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। यह पहली बार है जब किसी ट्रिपल रियर कैमरा को TPU केस के साथ लीक किया गया है। कल लॉन्चिंग के लिए तैयार है Honor View 20, फीचर-कीमत सब करेंगे हैरान... इतनी हो सकती है कीमत प्राप्त जानकारी के अनुसार Vivo V15 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ कंपनी ने नए पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले फोन के लॉन्च से पहले Vivo NEX को बंद कर दिया है। नए फोन के अलावा कंपनी इसका छोटा वेरिएंट यानी Vivo V15 भी लॉन्च कर सकती है। वही इस फोन फरवरी के आखिरी में लॉन्च किए जाने की संभावना है। कीमत की बात करें तो Vivo V15 Pro को 30,000 रुपये की कैटेगरी में और Vivo V15 को 25,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। OPPO की अरबों की योजना, भारत के इस शहर में करेगी मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर का उद्घाटन ये है एप्पल के नए AirPods, इन दमदार फीचर के साथ बनेंगे सबसे ख़ास Nokia 1 Plus से जुड़ी बड़ी जानकारी आई सामने, जानिए क्यों खरीदना होगा फायदेमंद ?