Vivo V17 Neo स्मार्टफोन मार्केट मे हुआ पेश, ये है कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी (Vivo) ने हाल में ही अपना Vivo S1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस फोन का ग्लोबल वेरियंट चीन में लॉन्च वेरियंट से अलग है. भारत में यह फोन 7 अगस्त को लॉन्च होगा. भारत में लॉन्च होने से पहले यह फोन रूस में लॉन्च किया गया है. रूस में इस फोन को Vivo V17 Neo नाम से लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.फोन की कीमत 315 डॉलर यानी लगभग 22 हजार रुपये है.Vivo V17 Neo स्मार्टफोन 7 अगस्त को भारत में लॉन्च होने वाले Vivo S1 स्मार्टफोन का रिबैज्ड वर्जन है. फोन में ऑक्टा-कोर हीलियो P65 चिपसेट दिया गया है. फोन में 6.38 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है.

Redmi Note 7 Pro : एक बार फिर ओपन सेल हुई लाइव, बिकी चुकी है 5 मिलियन यूनिट्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत में यह फोन वीवो S1 नाम से लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफोन के लिए भारत में प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. वीवो S1 में 6.38 इंच की 1080p+ सुपर AMOLED स्क्रीन दी गई है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P65 SoC का इस्तेमाल किया गया है.फोटॉग्राफी के लिए इसमें 16+8+2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Samsung Galaxy Note 10+ 5G : बैटरी होगी पावरफुल, जानिए अन्य फीचर

अगर बात करें फोन के फीचर की तो कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ वी 5, यूएसबी-ओटीजी, माइक्रो यूएसबी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 4,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है.इससे पहले कंपनी ने हाल ही में अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Vivo V15 Pro की कीमत में कटौती की है. 3,000 रुपये की कटौती के बाद भारत में इस फोन के 6GB + 128GB वेरियंट की कीमत 23,990 रुपये हो गई है जो पहले 26,990 रुपये थी. वहीं फोन के टॉप मॉडल 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 26,990 रुपये है. पहले यह कीमत 29,990 रुपये थी.

क्यों Motor Vehicles Amendment बिल है आम नागरिकों के लिए घतरे की घंटी ?

Realme 3i पर मिलेगा 5750 रु का बम्पर बेनिफिट्स, इस वेबसाइट पर सेल होगी शुरू

आज Realme के यह हॉट सेल्लिंग फ़ोन सेल में होंगे उपलब्ध, जानिए अन्य फीचर

Related News