Vivo ने अपना V5s सेल्फी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 18,990 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन के प्री ऑर्डर कल से शुरु हो चुके हैं. इसकी पहली सेल 6 मई फ्लिपकार्ट पर होगी. 6 मई को वीवो V5s का मैट ब्लैक कलर में बिकेगा. 20 मई से इस डिवाइस का क्राउन गोल्ड कलर वैरिएंट मिलेगा फीचर - वो V5s डुअल सिम स्लॉट सिम स्पोर्ट करेगा. इसमें 6.0 मार्शमैलो बेस्ड कंपनी के ओएस फनटच 3.0 पर काम करेगा. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है. 5.5 इंच की IPS स्क्रीन है रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसके प्रोसेसर की बाद करें तो इसमें 1.5GHz ऑक्टा-कोर म मीडियाटेक SoC के साथ 4 जीबी की रैम है. ऑप्टिक्स फ्रंट की बात करें तो इसमें f/2 अपरचर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. रियर पैनल पर डुअल फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल है. कंपनी ने इस डिवाइस में AK4376 Hi-Fi ऑडियोचिप का इस्तेमाल किया है. वीवो V5s में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं. कनेक्टिविटी फ्रंट की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी जैसै आप्शन हैं. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है. ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें सोनी के इन स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन ! Lenovo के दो नए स्मार्टफोन की जानकारियाँ लीक ! Moto E4 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक !