वीवो अपने शानदार स्मार्टफोन Vivo V9 Pro का सबसे 'सस्ता' और दमदार वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारने की डेट का एलान कर दिया है. बता दें कि सबसे सस्ता यानी कि 4 जीबी रैम वेरिएंट को 1 नवंबर के दिन बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. यानी कि आज से यह फ़ोन बिकने के लिए उपलब्ध हो चुका है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में... नया वेरिएंट को ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. अतः आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इस और रूख करना होगा. इसका सबसे सस्ता वेरिएंट यानी 4 जीबी रैम ओर 64 जीबी इनबिल्ड स्टोरज वेरिएंट का दाम 15,990 रुपये है. इसमें 6.3 इंच का बड़ा फुलव्यू डिस्प्ले मिलेंगी. जिसमें रेसोलुशन 1080×2280 पिक्सेल का है. बता दें कि ये फोन ऑउट ऑफ बॉक्स एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित ओएस 4.0 पर काम करने में सक्षम है. आपको इस फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम के दो विकल्प नजर आएंगे. इनबिल्ड स्टोरज 64 जीबी रहेगा. फ़ोन को पॉवर देने के लिए 3,260 एमएएच की बैटरी मिलेंगी. वहीं इसके कैमरा पर नजर डालें तो इसमें आपको 13+2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा. वहीं कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G वोल्टी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं. AIRTEL ने खेल लिया उल्टा दांव, तो...क्या अब भागना पड़ेगा उल्टे ही पांव ? एक बार फिर हर तरफ JIO का शोर, क्योंकि...अब इस कीमत में मिल रहा है जियो फोन 2 Big Diwali Sale Flipkart : हर तरफ मची है लूट, हर चीज पर 80 फीसदी तक की महाछूट बिग दीवाली सेल : LG का यह फ़ोन कर देगा आपको खुशहाल, मिल रही 14 हजार रु की छप्पड़फाड़ छूट JIO का दिवाली धमाका, बिना कुछ किए और बिना कुछ लिए आप उठा सकेंगे 1095 रु का फायदा