हिन्दुस्तान में आज Vivo की X50 सीरीज का बड़ा धमाका, लॉन्च होंगे 5G फोन

चीन की दमदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो आज भारत में अपनी नई सीरीज पेश करने जा रही है। भारतीय बाजार में कंपनी आज अपनी नई सीरीज X50 के तहत दो स्मार्टफोन Vivo X50 और Vivo X50 Pro लॉन्च करेगी। ख़बर है कि इन्हें एक इवेंट में आज दोपहर 12 बजे तक पेश किया जाएगा। भारत से पहले ये स्मार्टफोन अपने घरेलू बाजार यानी कि चीन में पेश किए जा चुके हैं। 

 

यूजर्स को इन स्मार्टफोन से काफी उम्मीदें हैं। ख़ास बात यह है कि ये दोनों ही स्मार्टफोन 5 जी सपोर्ट करेंगे और क्वाड रियर कैमरा सेटअप इन्हें अधिक ख़ास बनाने का काम करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय बाजार में आने वाले इन फोन में कुछ यूनिक फीचर्स और ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। 

दोनों ही स्मार्टफोन भारत में किस कीमत के साथ लॉन्च किए जाएंगे इसकी तो जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि चीन में इनकी कीमत की बात की जाए तो वीवो X50 के 8GB + 128GB मॉडल को 3,498 युआन (करीब 37,100 रुपये) और 8GB + 256GB मॉडल को 3,898 युआन (करीब 41,300 रुपये) में बेचा जा रहा है। वहीं X50 Pro पर नज़र डालें तो इसके 8GB + 128GB मॉडल को 4,298 युआन (करीब 45,600 रुपये) और 8GB + 256GB मॉडल को 4,698 युआन (करीब 49,800 रुपये) के साथ बेचा जा रहा है। फिलहाल भारतीय यूजर्स को बेसब्री से इनके लॉन्च होने का इंतज़ार है। 

 

LG लाया खास इलेक्ट्रिक मास्क, कोरोना के खिलाफ साबित हो सकता है कारगर

Jio के इस एप्लीकेशन को 5 मिलियन बार किया गया डाउनलोड

World Emoji day : मानव जीवन में बहुत गहरा है इमोजी का असर, हंसना-रोना-गाना सब इसके साथ

Related News