भारत में Vivo का ये स्मार्टफोन बजट रेंज की कीमत मे हो सकता है लॉन्च

भारतीय मार्केट में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च Vivo India Y-सीरीज के तहत करने की तैयारी कर रही है. इनके नाम Vivo Y12 और Vivo Y15 होने की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले इस सीरीज के तहत Vivo Y17 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था. Vivo Y12 और Y15 के बारे में पिछले कई दिनों से खबरें सामने आ रही थीं. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि भारत में 11,990 रुपये में Vivo Y12 को लॉन्च किया जा सकता है.

Tata Sky ने SD और HD सेट टॉप बॉक्स की कीमत में आई भारी कमी

वर्तमान मे इस शानदार Vivo Y12 की 91Mobiles में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, फोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 11,990 रुपये होगी. वहीं, दूसरा वरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत 12,990 रुपये है. इसकी जानकारी फिलहाल नही है  कि फोन लॉन्च कब किया जाएगा.

Redmi K20 के लॉन्च से पहले खासियतों की जानकारी हुई लीक

प्राप्त जानकारी के अनुसार 6.35 इंच का Halo फुलव्यू डिस्प्ले इसमें मौजूद होने की उम्मीद है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.3:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 फीसद हो सकता है. यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. यह FunTouch OS 9 UI पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा. इसका पहला सेंसर 8 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.2) का, दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.2) और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.4) का होगा. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद होगा.कंपनी ने बताया है कि Vivo Y12 के अलावा Vivo Y15 भी लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन की शुरुआती कीमत 14,990 होने की उम्मीद है. साथ ही फोन में Vivo Y12 जैसा ही डिस्प्ले, प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा और बैटरी दी जा सकती है. इस फोन का बेस मॉडल 4 जीबी रैम और 464 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं, सेल्फी कैमरा फोन में 16 मेगापिक्सल का उपलब्ध कराया गया है.

भारतीय बाजार में Vivo Y12 स्मार्टफोन की लॉन्च के बाद ये हो सकती है कीमत

बाजार में तीन नए iPhone होंगे लॉन्च !

आज होगा Vivo का ये कमाल का स्मार्टफोन लॉन्च

Related News